बालाघाट के गांगुलपारा के समीप हादसा: घाटी में पलटा ट्रक, स्कूटी सवार सहित चार की मौत, आठ घायल, तीन गंभीर

बालाघाट के गांगुलपारा के समीप हादसा: घाटी में पलटा ट्रक, स्कूटी सवार सहित चार की मौत, आठ घायल, तीन गंभीर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Truck Overturns In Valley, Four Killed Including Scooter, Eight Injured, Three Critically

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बालाघाट6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में ट्रक पर सवार तीन महिलाओं व एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।

भरवेली थानांतर्गत गांगुलपारा, ऊटघाटी के समीप शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक पर सवार तीन महिलाओं व एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। आठ घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार चिरोटे (एक तरह की भाजी) के दानों की बोरियों से भरा ट्रक (एमएच 31 डीएस 4802) शुक्रवार को शाम उकवा से बालाघाट की ओर आ रहा था।

गांगुलपारा के ही समीप पायली के रहने वाले 11 लोगों ने पायली जाने के लिए ट्रक से लिफ्ट मांगी। सभी ट्रक पर सवार हो गए। ट्रक जैसे ही ऊटघाटी के मोड़ के समीप पहुंचा। सामने से अचानक तेज गति से एक स्कूटी आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उस पर सवार महिलाएं व पुरुष छिटककर दूर जा गिरे। तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कूटी सवार पौनी ग्राम निवासी 22वर्षीय अरुण परिहार की भी मौत हो गई। मृत महिलाओं में सविता पति राजकुमार मरठे उम्र 35 साल, सुनीता पति इशुलाल पांचे उम्र 40 और यशोदा पति देवराज पांचे उम्र 42 साल सभी निवासी ग्राम पायली शामिल हैं।

लोगों ने की मदद
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राह से गुजरते लोगों ने रुककर घायलों की मदद की। उन्हें बोरियों के नीचे से बाहर निकाला। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है। भरवेली थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी के अनुसार ट्रक चालक पर प्रकरण दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है।

खजूर की पत्तियां लेने गए थे जंगल
पुलिस के अनुसार, ट्रक सवार हुए 111 ग्रामीणों में सभी पायली के रहने वाले हें। वे झाडू़ बनाने का कार्य करते हैं। इसी कार्य के लिए वे सोनवानी के जंगल से छींद यानी खजूर की पत्तियां लेकर लौट रहे थे।



Source link