भोपाल : कोविड 19 के संक्रमण की चिंता से नगरीय निकाय चुनाव 3 महीने टले

भोपाल : कोविड 19 के संक्रमण की चिंता से नगरीय निकाय चुनाव 3 महीने टले


कोरोना के कारण नगर निकाय चुनाव तीन महीने के लिए टाल दिया गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी पत्र में कहा है कि कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के निर्वाचन का काम जन स्वास्थ की दृष्टि से व जनहित में फरवरी 2021 के बाद करवाया जाएगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 26, 2020, 6:44 PM IST

भोपाल. कोविड-19 महामारी के चलते राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने मध्य प्रदेश (Madya Pradesh) में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव अगले 3 महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी पत्र में कहा है कि कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के निर्वाचन का काम जन स्वास्थ की दृष्टि से व जनहित में फरवरी 2021 के बाद करवाया जाएगा.

फरवरी 2021 तक चुनाव स्थगित करने की सूचना

आयोग ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड 19 को प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है और राज्य में कोविड 19 के संक्रमण के बारे में जो स्थिति बताई गई, उसके परीक्षण के बाद आयोग ने तय किया कि नगरीय निकायों का निर्वाचन 20 फरवरी 2021 के बाद आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा त्री स्तरीय पंचायतों के प्रस्तावित आम निर्वाचन को भी फरवरी 2021 तक स्थगित कर दिए जाने की सूचना निर्वाचन आयोग ने दी है.

नगरीय चुनाव को यह है हालआयोग ने अपने पत्र में कहा है कि 407 नगरीय निकायों में से 307 का कार्यकाल 25 सितंबर 2020 को खत्म हो चुका है. 8 नगरीय निकायों का कार्यकाल जनवरी और फरवरी में खत्म हो जाएगा. त्रिस्तरीय पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य का कार्यकाल मार्च 2020 में खत्म हो चुका है.







Source link