यूके वाले कोरोना से डरा इंदौर: स्कॉटलैंड से लौटा एक और युवक कोरोना संक्रमित, घर पर ही आइसोलेट, 6 दिसंबर को पत्नी और बच्ची के साथ इंदौर पहुंचा था

यूके वाले कोरोना से डरा इंदौर: स्कॉटलैंड से लौटा एक और युवक कोरोना संक्रमित, घर पर ही आइसोलेट, 6 दिसंबर को पत्नी और बच्ची के साथ इंदौर पहुंचा था


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद इंदौर में भी यूके से आने वाले यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। यूके से इंदौर लौटे 2 यात्रियों में कोविड-19 की जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक युवक को तो सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि दूसरे यात्री को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक अब वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए मरीज का नमूना दिल्ली या पुणे की लैब में भेजा जा रहा है। परिवार के दो सदस्यों को कनाडिया रोड स्थित सेवा कुंज क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।

गुरुवार रात को 28 साल के युवक की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
जूना रिसाला में रहने वाला 28 वर्षीय यह युवक 18 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली होता हुआ इंदौर लौटा था। बुधवार को यात्रियों के नमूने आरटी-पीसीआर पद्धति से कोविड-19 की जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। इन्हीं में यह यात्री भी शामिल था। जिस मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक अलग कक्ष में रखा गया है। वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई है।

अस्पताल प्रभारी डॉ. सुमित शुक्ला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज में बीमारी का कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एहतियातन तीसरी मंजिल पर विशेष निगरानी में रखा गया है। वहीं, दूसरा पॉजिटिव युवक 6 दिसंबर को अपनी पत्नी और बच्ची के साथ इंदौर पहुंचा था। संक्रमित व्यक्ति की पत्नी और बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, संक्रमित व्यक्ति का घर बड़ा होने से उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है

कलेक्टर बोले – दूसरा मरीज राऊ क्षेत्र का रहने वाला

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि लिस्ट के अनुसार यूके से आए 91 लोग में से सभी की सैंपलिंग हो चुकी है। रिपोर्ट आने में 12 से 24 घंटे का समय लगता है। अब तक दो केस सामने आए हैं। दूसरा मरीज राऊ का रहने वाला है। घर बड़ा होने से उन्हें वहीं पर आइसोलेट कर दिया गया है। आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग तो तब तक करना ही है, जब तक की उन्हें वैक्सीन नहीं लग जाती है और एंडी बॉडी जनरेट नहीं हो जाती है। मास्क लगाना और दूरी बनाए रखना जरूरी है। मास्क लगाने को लेकर लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं। नए स्टेन को लेकर कहा कि आमजन को जागरूक रहना जरूरी है।

कुछ यात्री यूके लौटे, कुछ अन्य जिले या राज्यों के यात्री थे
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्कॉटलैंड से इंदौर आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था, अब उन्हीं में से एक और युवक की जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही मरीज डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। विभाग को यूके से आए यात्रियों की जो लिस्ट मिली थी, उनमें से कुछ लोग वापस यूके लौट चुके हैं। इनमें से कुछ अन्य जिले और राज्यों के रहने वाले हैं। इंदौर जिले में 91 लोग ऐसे मिले हैं, जिनके सैंपल लिए जा चुके हैं। 68 यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग 25 नंवबर से लेकर 23 दिसंबर तक आए यात्रियों की जानकारी लेकर उनके टेस्ट करवा रहा है।



Source link