Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी।
कैंट थाना क्षेत्र में दो दिन पहले लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी आंख में मिर्च स्प्रे डालकर, कट्टा अड़ाकर लोगों से रुपए और मोबाइल लूटते थ। आरोपियों ने पहली वारदात को गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात अंजाम दिया था।
पहले मामले में आरोपियों ने हेमराज और गजानंद वैद्य को लूटा। दोनों चचेरे भाई शराब दुकान बंद कर गुरुवार रात घर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने पीछा कर उन्हें कचरा प्लांट के पास रोक लिया। एक ने श्याम पर हमला कर दिया और दूसरे ने पर्स में रखे दो हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए। इसके बाद हेमराज पर भी हमला कर 1600 रुपए और मोबाइल छीनकर भाग गए।
घटना के बाद कैंट पुलिस ने टीमें गठित कर गढ़पहरा फोर लाइन पर पूछताछ की। यहां आरोपियों का सुराग मिलने पर बहरोल क्षेत्र के जंगल से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ब्रजेन्द्र पिता रविन्द्र लोधी, मलखान पिता बिहारी अहिरवार और युवराज पिता राजेन्द्र लोधी है। तीनों बहरोल थाना क्षेत्र के राज मंदिर इलाके के रहने वाले हैं। इनके पास से बाइक और लूट के दो मोबाइल, 3600 रुपए नकद व लूट का अन्य सामान जब्त किया है।
मूडर के जंगल से एक आरोपी पकड़ा, दो फरार
दूसरी घटना शुक्रवार दोपहर की है, जिसमें जितेन्द्र पिता पुरुषोत्तम अहिरवार गांव भैंसा से आमाखुर्द जा रहा था। जंगल के पास दोपहर करीब सवा बजे तीन अज्ञात लोगों ने रोका और रास्ता पूछा। पुरुषोत्तम ने रास्ता बताया, इतने में एक ने हाथ पकड़े, दूसरे ने पीटने शुरू किया और तीसरे ने मिर्च स्प्रे आंखों में छिड़क दिया। इसके बाद कट्टा अड़ाकर 2 हजार रुपए छीने और बाइक लेकर भाग गए।
कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर जरूवाखेड़ा मूडरा के जंगल से एक आरोपी जितेन्द्र भदौरिया को पकड़ लिया, जबकि छोटू और आदर्श भदौरिया जंगल के रास्ते भाग गए। पूछताछ में जितेन्द्र ने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी से 2 हजार रुपए व लूटी गई बाइक बरामद की।