Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीकमगढ़| समेले कंस्ट्रक्शन फर्म पर कार्रवाई करती कर विभाग की टीम।
निवाड़ी जिला मुख्यालय पर सिविल लाइन में चल रही समेली कंस्ट्रक्शन फर्म के प्रोपराइटर के घर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा है। जहां फर्म द्वारा 3 वर्षों से हैवी ट्रांजेक्शन किया जा रहा था। इसके बावजूद भी फर्म के प्रोपराइटर द्वारा टैक्स जमा नहीं कराया गया।
जिला मुख्यालय पर जनपद पंचायत में पंचायत बैंडर के रूप में काम कर रहे समेले कंस्ट्रक्शन फर्म के द्वारा पिछले 3 वर्षों से हैवी ट्रांजेक्शन किया गया। साथ ही शासन को 3 वर्षों से बिल्कुल भी टैक्स जमा नहीं किया गया। जिसके कारण विभाग की टीम ने कमिश्नर के आदेश पर सुबह से ही छापामारी कार्रवाई शुरू कर दी। फर्म के प्रोपराइटर के न मिलने पर उनके पिता से सारी जानकारी एकत्रित की गई।
इसके बाद फर्म को शीघ्र टैक्स जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया। वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर शिवप्रताप सिंह द्वारा बताया गया की समेले कंस्ट्रक्शन फर्म के प्रोपराइटर हेमंत समेले के द्वारा पंचायत बेंडर के रूप में हैवी ट्रांजेक्शन किया गया, लेकिन उसका टैक्स शासन को जमा नहीं किया। जिसके कारण कमिश्नर के आदेश से सेक्शन 67 के अनुसार सर्च के लिए आदेशित किया गया है।
जिसके लिए प्रारंभिक तौर पर पुष्टि कर ली गई है, कि समेले कंस्ट्रक्शन फर्म के द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन के आधार पर टैक्स जमा नहीं कराया गया है। फर्म के द्वारा लगभग दो से तीन करोड़ का हैवी ट्रांजेक्शन किया गया है, लेकिन टैक्स जमा न किए जाने के कारण विभाग द्वारा छापामारी कार्रवाई की गई है। छापामारी कार्रवाई के दौरान एसडीओ कल्याण सिंह यादव टैक्सेशन असिस्टेंट एसके मिश्रा, एसटीआई से विक्रम जैन के साथ अन्य टीम मौजूद थी।
कई वर्षों से चल रहा है टैक्स बचाने का खेल
पंचायत वेंडरों द्वारा टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में कई वर्षों से शासन को करोड़ों रुपए के टैक्स का चूना लगाया जा रहा है। जिनपर वाणिज्य कर विभाग के द्वारा लगाम कसी जा रही है। गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद से कुछ महीने पूर्व विभाग द्वारा फर्जी तरीके से चलाई जा रही। इस प्रकार की फर्मों को बंद कर दिया गया था, लेकिन इन फर्मों के द्वारा अभी तक बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण विभाग द्वारा ऐसी फर्म एवं पंचायत बैंडरों पर शासन द्वारा लगाम कसी जा रही है।