सिडनी ने 129 रन के अंतर से मुकाबला जीता (फोटो क्रेडिट: सिडनी थंडर्स ट्विटर हैंडल)
बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स ने मेलबर्न को 210 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में मेलबर्न 80 रन पर ही सिमट गई
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 5:09 PM IST
बात अगर सिडनी और मेलबर्न के बीच खेले गए मुकाबले की करें तो इस मैच की दिलचस्प बात यह रही कि सिडनी की पारी की तरफ से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. इसके बादवजूद टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी ने 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए, जवाब में मेलबर्न की टीम 12.2 ओवर में 80 रन पर सिमट गई. सिडनी के गेंदबाज तनवरी सांघा ने 14 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. जबकि क्रिस ग्रीन और एडम मिल्ने को दो दो सफलता मिली. वहीं डेनियल सैम्स और नाथन मैक एंड्रयू को एक एक सफलता मिली. मेलबर्न की तरफ से एरोन फिंच और रिले रुसो ही दोहरे आंकड़े को छू पाए. फिंच ने मेलबर्न के लिए सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. वहीं 17 रन रिले ने बनाए. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज 8 रन से ज्यादा नहीं बना पाया.
यह भी पढ़ें :
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटने वाले जसप्रीत बुमराह ने बताया टीम इंडिया के आगे का प्लानIND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए बुरी तरह फ्लॉप, तो लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर कही बड़ी बात
सिडनी की तरफ से नहीं लग पाया कोई अर्धशतक
वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी ने शानदार शुरुआत की. उस्मान ख्वाजा और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने 70 रन की साझेदारी की. 70 रन पर उस्मान के रूप में सिडनी को पहला झटका लगा. उस्मान ने 34 रन बनाए. इसके तुरंत बाद 71 रन के स्कोर पर सिडनी को हेल्स के रूप में दूसरा झटका लगा. हेल्स ने 35 रन बनाए. दो विकेट गिरने के बाद फर्ग्युसन और ओलिवर डिवाइज ने पारी को संभाला. ओलिवर ने 48 रन बनाए. वह अर्धशतक लगाने से चूक गए. फर्ग्युसन ने 31 और डेनियल सैम्स ने 22 रन बनाए. नाथन 5 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे.