इस परफॉर्मेंस के बाद अर्जुन तेंदुलकर के चयन की डगर काफी कठिन नजर आ रही है. ऐसे परफॉर्मेंस के बाद शायद वह मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में चुने जाने से चूक सकते हैं. 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने टीम सी के खिलाफ ओपनिंग प्रैक्टिस मैच में बॉलिंग में अपना जलवा दिखाया. अर्जुन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके बाद दूसरे मैच में टीम बी के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
सूर्यकुमार ने अर्जुन के एक ओवर में जड़े 21 रन
अर्जुन तेंदुलकर का इकोनॉमी रेट टीम ए के खिलाफ 9 रन से आगे निकल गया, क्योंकि उन्होंने 37 रन दिए. चौथे मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, जबकि उन्होंने 15 गेंदों में 21 रन लुटाए. टीम बी के खिलाफ मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन के तीसरे ओवर में 21 रन जड़े.BYE BYE 2020: टीम इंडिया के लिए बेहद खराब साल साबित हुआ 2020, नहीं मिली कोई बड़ी कामयाबी
चयनकर्ताओं की नजरें अर्जुन तेंदुलकर पर
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अगले कुछ दिनों में टीम का चुनाव करने के लिए तैयार है और सभी की निगाहें अर्जुन तेंदुलकर पर होंगी. अगर अर्जुन तेंदुलकर का चयन किया जाता है तो यह पहली बार होगा कि उसे सीनियर टीम में मौका मिला है. भारत अंडर -19 टेस्ट टीम के पूर्व सदस्य अर्जुन तेंदुलकर को सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम को नेट में बॉलिंग करने का अनुभव है. वह हाल ही में आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस के साथ बतौर नेट बॉलर के रूप में यूएई गए थे.
गेंदबाजी में तुषार देशपांडे और बल्लेबाजी में चमके सूर्यकुमार
इंडिया ए के लिए खेल चुके तुषार देशपांडे नौ विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इसके बाद अक्षर पटेल 5 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. देशपांडे नई गेंद को धवल कुलकर्णी के साथ साझा करना चाहते हैं. वहीं, बल्लेबाजी विभाग में सूर्यकुमार यादव 240 रनों के साथ एक बार फिर चमके. इसमें एक शतक भी शामिल है. आईपीएल 2020 में संघर्ष करने वाले यशस्वी जायसवाल 164 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने 114 रन बनाए.
IND VS AUS: IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की ये खूबसूरत एंकर भारत आकर खाना चाहती है छोले-भठूरे!
सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, धवल कुलकर्णी, सिद्धेश लाड और आदित्य तारे जैसे खिलाड़ी का चयन निश्चित है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट 10 जनवरी से खेला जाएगा. प्रैक्टिस मैच में मुंबई की टीमें इस प्रकार रहीं:
टीम ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आकाश गोयल, प्रसाद पवार, धवल कुलकर्णी, दीपक शेट्टी, आदित्य धूमल, सरफराज खान, शशांक अत्तार, सागर मिश्रा, सुफियान शेख, कुणाल थोराट, अथर्व पुजारी, अंजुल पुजारी, अंजदीप लाड, मनदीप लाड.
टीम बी: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक तमोर, तुषार देशपांडे, आतिफ अतरवाला, विनायक भोइर, सुजीत नायक, सिद्धेश लाड, अदीब उस्मानी, तनुश कोटियन, खिजर दफादार, सिद्धार्थ अकरे, मोहित अवस्थी, अग्नि चोपड़ा, आकिब कुरेशी, कल्पेश सावंत.
टीम सी: आदित्य तारे (कप्तान), रोस्टन डायस, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, शुभम रंजने, अंकुश जायसवाल, रौनक शर्मा, साईराज पाटिल, केविन डी अल्मेडा, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस गुरव, अमित पांडे, रोहन राजे, प्रशांत सोलंकी, प्रयाग भाटी.
टीम डी: यशसवी जायसवाल (कप्तान), सचिन यादव, गौरीश जाधव, आकाश पारकर, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, चिन्मय सुतार, ध्रूमिल मटकर, अमन खान, अर्जुन तेंदुलकर, आशय सरदेसाई, क्रुतिक हनागवाड़ी, परीक्षित वलसंगकर, सलमान खान, सक्षम झा.