स्वच्छ सर्वेक्षण: फील्ड सर्वे में 4 से 28 मार्च तक लेंगे सिटीजन फीडबैक, मई-जून तक आएगा रिजल्ट

स्वच्छ सर्वेक्षण: फील्ड सर्वे में 4 से 28 मार्च तक लेंगे सिटीजन फीडबैक, मई-जून तक आएगा रिजल्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Citizen Feedback Will Be Taken From 4 To 28 March In The Field Survey, Results Will Come From May June

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • कोरोना के कारण पिछड़ा काम
  • सर्वेक्षण के तीसरे क्वार्टर का काम फरवरी तक चलेगा

कोरोना का असर नगरों की स्वच्छता के लिए होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण पर भी पड़ा है। जो काम जनवरी 2021 में पूरा होना था, वह अब मार्च में पूरा होगा। फील्ड सर्वे के दौरान होने वाला सिटीजन फीडबैक भी 4 से 28 मार्च के बीच लिया जाएगा। कोरोना के कारण स्वच्छ सर्वेक्षण का काम पिछड़ गया था। केंद्र सरकार ने इसे देखते हुए उसकी नई टाइम लाइन तय की है। नगरीय निकायों को इस दिशा में काम करने के लिए वक्त दिया गया है। निकायों के काम के बाद केंद्र की टीम का फील्ड सर्वे 1 से 28 मार्च के दौरान होगा। इसमें केंद्र की तीन-तीन सदस्यीय टीम सभी शहरों का सर्वे करेगी। इसमें तीसरे चरण का फीडबैक भी लिया जाएगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण के तीसरे क्वार्टर का काम फरवरी तक चलेगा। इससे पहले दो क्वार्टर का काम हो चुका है। इसका फीडबैक लेने का काम जनवरी में शुरू होगा। टीम यह फीडबैक फोन पर लोगों से सीधी बात करके लेती है।

कारण यह भी… जीएफसी का पोर्टल अब तक शुरू ही नहीं
स्वच्छ सर्वेक्षण पिछड़ने का एक कारण गारबेज फ्री सिटी (जीएफसी) पोर्टल का शुरू नहीं होना भी है। अब तक पोर्टल चालू नहीं हो पाया। इस बार की रैटिंग में जीएफसी के 1100 अंक हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही यह पोर्टल शुरू किया जा रहा है। इसके बाद सभी शहरों के काम के अनुसार अंक तय होंगे। संभावना है कि मई-जून तक स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के रिजल्ट आ जाएंगे।



Source link