- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh Coronavirus News, Covaxin Trial Update; 20 Volunteers Get Second Dose Today In Bhopal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में चल रहे कोवैक्सीन के थर्ड फेज के क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा डोज देने का अभियान शनिवार से शुरू हो गया।
- पहले दिन 27 और 28 नवंबर को पहला डोज लगवाने वाले वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है
राजधानी के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में किए जा रहे कोवैक्सीन (COVAXIN) के क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो गया। पहले दिन करीब 20 वॉलंटियर को ट्रायल के तहत कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। पहले दिन 27 और 28 नवंबर को पहला डोज लगवाने वाले वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले डोज देते समय जिस तरह का प्रोटोकाल अपनाया गया था, वैसा ही दूसरे डोज में भी किया गया। पहले काउंसिलिंग, सहमति फिर हेल्थ चेकिंग और इसके बाद टीके का डोज दिया गया। टीके का डोज देने के बाद उन्हें एक घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया।
दरअसल, आईसीएमआर और भारत बायोटैक की ओर से तैयार कोवैक्सीन के लिए ट्रायल की शुरुआत 27 नवंबर को हुई थी। पहले दिन 7 लोगों को, दूसरे दिन 14-15 लोगों को टीके लगाए थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक 28 दिन बाद यानी 25 दिसंबर को दूसरा डोज लगाना था, लेकिन क्रिसमस का अवकाश होने से इसे एक दिन आगे बढ़ाया गया है।

दूसरे डोज लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते वॉलंटियर्स।
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनिल दीक्षित ने बताया कि 27 और 28 नवंबर को करीब 22 वॉलंटियर को टीके लगाए गए थे। आज सुबह 10:30 बजे से इन्हीं वॉलंटियर को टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि 1700 से ज्यादा वॉलेंटियर को कोवैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। इतने ही लोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा। टीके का दूसरा डोज लेने वालों में एक व्यापारी दंपत्ति भी हैं।
21 दिसंबर तक दिया गया पहला डोज
कोरोना की देसी वैक्सीन के ट्रायल में पहला डोज देने का अभियान 21 दिसंबर को समाप्त हो गया था। शुरुआती हिचकिचाहट के बाद बुजुर्ग, युवा, व्यापारी और शिक्षक आगे आए और करीब 1700 से अधिक वॉलंटियर्स ने टीके का पहला डोज लगवाया था। दूसरा डोज देने का सिलसिला पहला डोज देने के 28 दिन बाद 25 दिसंबर से शुरू होना था, लेकिन 25 तारीख को क्रिसमस की वजह से पीपुल्स मेडिकल कॉलेज ने इसे एक दिन आगे खिसकाकर 26 दिसंबर कर दिया था।
27 नवंबर को शुरू हुआ था ट्रायल
राजधानी भोपाल में 27 नवंबर से कोरोना के टीके (COVAXIN) का थर्ड फेज का ट्रायल शुरू हुआ था, जिसमें पहले दिन 7 लोगों को डोज दिए गए थे। बीच में ऐसी भी खबरें आईं कि टीका लगवाने के लिए वॉलंटियर्स आगे नहीं आ रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे लोग जागरूक हुए और अब संख्या इतनी हो गई कि पीपुल्स मेडिकल कॉलेज को कहना पड़ा कि अब ट्रायल नहीं हो रहा है। बीच में कई लोग रिजेक्ट भी हुए हैं, क्योंकि जिन्हें पहले कोरोना हुआ था या जिनके परिवार में कोई का पेशेंट रहा होगा, उन्हें टीके का डोज नहीं दिया गया।