लंदन: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन (Robin Jackman) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. जैकमैन अपने पीछे पत्नी इवोन (Yvonne) और दो बेटियां छोड़ गए हैं.
भारत के हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) में जन्मे रॉबिन जैकमैन (Robin Jackman) ने इंग्लैंड (England) के लिए 4 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं. साल 1974 से 1983 के बीच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कुल 33 इंटरनेशनल विकेट लिए.
यह भी देखें- VIDEO:बीच मैदान में शुभमन गिल से हुई टक्कर, लेकिन जडेजा ने लपका जबरदस्त कैच
घरेलू क्रिकेट में हालांकि वह काफी कामयाब रहे और 400 से ज्यादा मैचों में 1402 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास में उन्होंने बल्ले से भी कमाल करते हुए 17 अर्धशतकों के साथ कुल 5,681 रन बनाए.
आईसीसी (ICC) ने सरे (Surrey) के लेजेंड जैकमैन के निधन पर दुख जताया है. आईसीसी ने कहा,’हमें शानदार कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन के निधन का दुख है.’
We are saddened to learn about the death of legendary commentator and former England bowler Robin Jackman, who has passed away aged 75.
The thoughts of the cricketing world go out to his family and friends during this difficult time. pic.twitter.com/J0fw99qoXC
— ICC (@ICC) December 25, 2020
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जैकमैन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में सेटेल हो गए और वहां एक ब्रॉडकास्टर (Broadcaster) के तौर पर काम किया.
जैकमैन का क्रिकेट (Cricket) का ज्ञान शानदार था. साल 2012 में गले के कैंसर (Throat Cancer) का पता चलने के बाद उन्हें 2 बार ऑपरेशन कराना पड़ा था.
(इनपुट-आईएएनएस)