बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टंप माइक में कैद हुई ऋषभ पंत की आवाज (PIC: AP)
मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आलोचकों की बोलती बंद करते हुए विकेटकीपिंग में अपनी योग्यता का परिचय दिया. उनकी आवाज स्टंप्स माइक में रविचंद्रन अश्विन को सलाह देते हुए कैद हुई, जिसके बाद अश्विन को मैथ्यू वेड का विकेट मिला.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 1:42 PM IST
मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आलोचकों की बोलती बंद करते हुए विकेटकीपिंग में अपनी योग्यता का परिचय दिया. उनकी आवाज स्टंप्स माइक में रविचंद्रन अश्विन को सलाह देते हुए कैद हुई, जिसके बाद अश्विन को मैथ्यू वेड का विकेट मिला. पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैन्स पंत की इसपर जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, स्टंप माइक में ऋषभ पंत को कहते हुए सुना गया, अंदर की तरफ रखो, वह मारने की कोशिश करेगा. और इसके बाद अगली ही गेंद पर वेड ने गेंद को हवा में उछाल दिया.
जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया से सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर, रोहित टॉप-5 में भी नहीं
अश्विन की गेंद पर रविंद्र जडेजा मिड ऑन पर अपनी बाईं तरफ भाग रहे थे, लेकिन वह शुभमन गिल से टकरा गए. गिल मिड विकेट से कैच लेने के लिए दौड़ रहे थे. बावजूद इसके जडेजा ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए शानदार कैच लपका और वेड को पवेलियन की राह दिखाई.IND vs AUS: लाबुशेन के हेलमेट में लगा सिराज का बाउंसर, कुछ देर जमीन पर बैठा रहा बल्लेबाज
आउट होने से पहले तक मैथ्यू वेड 39 गेंदों पर 30 रन बनाकर अच्छा खेल रहे थे. उन्होंने अश्विन की एक गेंद पर शानदार चौका लगाया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी को 195 रनों पर समेट दिया.
Translation: Keep it inside(stumps), he will try to hit!And the next ball Wade hits in the air!Rishabh Pant 🔥 https://t.co/rXGfRaXu07 pic.twitter.com/Sdm1im19Id
— Varchie (@Naniricci45) December 26, 2020
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन पर काफी टिप्पणियां की गईं. उनकी तुलना एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की जाने लगी. जिस तरह धोनी गेंदबाजों को दिशा निर्देश देते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है, उसी तरह आज कुछ ऋषभ पंत ने भी किया. हालांकि, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी कहा कि पंत वही कर रहे हैं जो धोनी ने किया, लेकिन पंत को वह श्रेय नहीं मिला जो पूर्व कप्तान को मिला.