सुनील गावस्कर ने कहा कि रहाणे की तारीफ करने पर उन पर मुंबई के क्रिकेटर्स का समर्थन करने का आरोप लगेगा
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 5:52 PM IST
दरअसल मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं और ऐसे में गावस्कर ने रहाणे की कप्तानी पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. टॉस हारने के बाद रहाणे ने पहले दिन शानदार तरीके से टीम की अगुआई की. यहां तक कि जब मार्नस लाबुशेन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसे समय में रहाणे की रणनीति ने ही टीम को सफलता दिलाई. रहाणे पारी के 10 ओवर बाद ही अश्विन को लेकर आ गए थे, जिसकी उम्मीद नहीं थी. इसके बाद अश्विन ने मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ के दो बड़े विकेट लिए. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 38 रन देकर कुल 3 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें :
सिडनी थंडर्स ने रचा इतिहास, दर्ज की टी20 क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीतIndia vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटने वाले जसप्रीत बुमराह ने बताया टीम इंडिया के आगे का प्लान
मुंबई के क्रिकेटर्स का समर्थन करने का लगेगा आरोप गावस्कर
हर कोई रहाणे की कप्तानी की तारीफ कर रहा है. ऐसे में सोनी स्पोर्ट्स पर कार्यक्रम के दौरान जब हर्षा भोगले ने रहाणे की कप्तानी के बारे में गावस्कर की राय जाननी चाही तो 71 साल के इस दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि मैं रहाणे की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगा, क्योंकि इसके बाद लोग कहेंगे कि मैं मुंबई के लड़कों का समर्थन कर रहा है और इस तरह की चीजें होगी. जहां तक रहाणे की बात है तो वह टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 195 रन ही बना पाई.