नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया पर बॉक्सिंग डे टेस्ट का काफी दवाब था, लेकिन जिस तरह मेलबर्न में भारतीय टीम ने पहले दिन कंगारुओं को पछाड़ा वो काबिले तारीफ है. टीम इंडिया ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और 195 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया.
टीम के इस प्रदर्शन के बाद फैंस खिलाड़ियों की सराहना कर रहे हैं. हालांकि मैच से पहले जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था, तब टीम मैनेजमेंट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल करने के फैसले को गलत बताया जा रहा था. लेकिन आज मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद पंत ने अपनी योग्यता का प्रमाण दिया और उनकी खूब वाहवाही हो रही है.
पंत ने की आलोचकों की बोलती बंद
मैच में 23 साल के इस खिलाड़ी ने स्टंप के पीछे से अनुभवी गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को सलाह दी. पंत (Rishabh Pant) की बात को सुनकर अश्विन ने वैसा ही किया और उन्हें अगली ही गेंद पर सफलता हासिल हुई. ऋषभ पंत जब ये सलाह अश्विन को दे रहे थे, तब ये बात स्टंप माइक में कैद हो गई. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पंत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Rishabh Pant
He was saying from behind, “Andar hi rakhna, ye maarega” & it did happen next ball.#AUSvIND pic.twitter.com/zSNEjyxVa3— Akshaj Singh(@akshajranu22) December 26, 2020
दरअसल, मैच के 13वें ओवर में जब मैथ्यू वेड (Matthew Wade) बल्लेबाजी कर रहे थे. उस वक्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अश्विन से कहा, ‘अंदर की तरफ रखो, वह मारने की कोशिश करेगा’. जिसके बाद अगली ही गेंद पर मैथ्यू वेड ने गलती की और वो कैच आउट हो गए.
मैच के पहले दिन टीम इंडिया का रहा दबदबा
मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन उसे इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ. कंगारू सेना महज 195 रन पर ऑल आउट हो गई.
आउट होने के बाद भी बैटिंग करते रहे Tim Paine, अंपायर के गलत फैसले पर भड़के Shane Warne
टीम इंडिया (Team India) की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
पहले दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 36 रन बना लिए है. मेहमान टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे हैं. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर नॉट आउट हैं.