रविंद्र जडेजा ने युवा खिलाड़ी शुमभन गिल (Shubman Gill) से टकराने के बावजूद मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का एक मुश्किल कैच लपका और रविंचद्रन अश्विन को उनका पहला विकेट लेने में मदद की. यह वाक्या ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में हुआ. अश्विन ने गेंद डाली, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वेड ने शॉट खेला. वह ज्यादा पिच नहीं सके और गेंद हवा में उछल गई.
IND vs AUS Boxing Day Test: पहला सेशन कप्तानी के नाम, जहीर-मांजरेकर ने कहा- वेलडन अजिंक्य
रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल दोनों ही गेंद लपकने के लिए दौड़े. अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टेस्ट डेब्यू कर रहे शुभमन गिल के साथ टकराने के बावजूद खुद पर काबू रखते हुए और संतुलन का सटीक नमूना पेश करते हुए वेड का शानदार कैच लपका. यह भारत का दूसरा विकेट था और अश्विन का पहला, जो उन्होंने अपने दूसरे ओवर में हासिल किया. मैथ्यू वेड 39 गेंदों में 3 चौकों के साथ 30 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.इसके कुछ देर बाद ही अश्विन ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई और स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई. स्टीव स्मिथ 8 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
Almost disaster! But Jadeja held his ground and held the catch! @hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/SUaRT7zQGx
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2020
सोशल मीडिया पर भी रविंद्र जडेजा के इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है.
Howwwwww has Jadeja held onto that 😳😳😳
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) December 26, 2020
Gill : Lemme catch thisJadeja : Hold my Beer 😎#INDvsAUS #jadeja #TestCricket pic.twitter.com/eJ5rXvzNUL
— Nikhil Eerlapati (@_nikhil_09) December 26, 2020
Ashwin first wicket …all credits goes to #Jadeja 💓💕💓 #bcci #INDvsAUS#India pic.twitter.com/hdhsUwMk4P
— Dhanapal KD (@kd_dhanapal) December 26, 2020
Safest pair of hands. @imjadeja 🔥#AUSvIND #TeamIndia #Jadeja pic.twitter.com/TYVkp5qK5l
— Whistle Podu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) December 26, 2020
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ब्रेकथ्रू दिलवाया. बुमराह ने बिना खाता खोले सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को पवेलियन लौटाया. बता दें कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं. कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न के लिए प्लेइंग इलेवन में चार नए खिलाड़ियों को एंट्री दी है. शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग का मौका मिलेगा. चोटिल शमी की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिलेगा. रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में रखा गया है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: टीम चयन से पहले अर्जुन तेंदुलकर प्रैक्टिस मैचों में हुए फ्लॉप
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI : जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, केमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन.
भारत प्लेइंग XI : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.