Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्केटर्स ने कूड़ा मुक्त अभियान को बढ़ावा देने के लिए स्केटिंग करते हुए कलेक्ट किया प्लास्टिक वेस्ट।
- भोपाल में 20 स्केटर्स ने राजा भोज सेतु से कैपिटल मॉल तक की पिकेटिंग एक्टिविटीज
- कूड़ा मुक्त अभियान को बढ़ावा देने के लिए हुआ था इस अनोखे इवेंट का आयोजन
भोपाल में रविवार को Relive Eco Foundation द्वारा PICKATING इवेंट का आयोजन किया गया। यह पहला ऐसा अनोखा स्केटिंग इवेंट रहा, जहां 20 पेशेवर स्केटर्स स्केटिंग करते हुए रास्ते से प्लास्टिक कचरा एवं अन्य कचरा उठाया। इन स्केटर्स ने कूड़ा मुक्त अभियान को बढ़ावा देने के लिए राजा भोज सेतु से कैपिटल मॉल तक इस काम को अंजाम दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो को कचरा प्रबंधन हेतु जागरूक करना था। डिप्टी कमिश्नर विशाल सिंह ने स्केटर्स को झंडी दिखाकर इवेंट की शुरुआत की थी।|
क्या है पिकेटिंग
पिकेटिंग का मतलब होता है पिक करना और स्केट करना।
पिकेटिंग का कांसेप्ट जीशान खान द्वारा दिया गया है, जो कि Relive Eco Foundation के सह संस्थापक भी हैं, जीशान को हाल ही में इको मैन ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया है | जीशान ने बताया कि हम लोगों को इनोवेटिव तरीके से पर्यावरण से जोड़ना चाहते हैं, ताकि लोग खेल-खेल में सीख सकें और कचरा ना फेंकने, रिसाइक्लिंग, कचरा प्रबंधन आदि के बारे में जान सकें। यह तरीका काफी कारगर साबित हो रहा है। जिसकी वजह से युवा पीढ़ी हम लोगों से काफी जुड़ रही है और फिटनेस के साथ पर्यावरण बचाव में सहायता कर रही।