अस्पतालों में सिंधिया का निरीक्षण: एक हजार बिस्तर का अस्पताल तो ठीक है, पर इसे इतना घुमा क्यों रहे हो

अस्पतालों में सिंधिया का निरीक्षण: एक हजार बिस्तर का अस्पताल तो ठीक है, पर इसे इतना घुमा क्यों रहे हो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • A Thousand Bed Hospital Is Fine, But Why Are You Rotating It So Much, How Will The Sun Get Inside

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेएएच में एक हजार बिस्तर के अस्पताल का कंस्ट्रक्शन मैप देखते हुए सिंधिया

  • अस्पताल बना रहे इंजीनियरों से समझा पूरा मैप

राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर अपने रंग में नजर आए हैं। रविवार को ग्वालियर प्रवास पर उन्होंने अस्पतालों के निरीक्षण किए हैं। सबसे पहले वह जेएएच में बन रहे एक हजार बिस्तर के अस्पताल पहुंचे। यहां अभी तक का निर्माण कार्य देखा। साइट पर इंजीनियर से पूरे अस्पताल का मैप समझा। आखिर में पूछा एक हजार बिस्तर का अस्पताल तो ठीक है, लेकिन इसे इतना घुमा क्यों रहे हो, सीधा बनाओ। साथ ही पूछा अंदर धूप आएगी। रोशनी आने के क्या इंतजाम हैं। इस अवसर पर उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिहं तोमर, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे।

मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से बातचीत की, कोविड के बारे में पूछा

मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से बातचीत की, कोविड के बारे में पूछा

जेएएच में एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। यहां उन्होंने बाहर धूप में बैठकर पढ़ रहे कुछ छात्र-छात्राओं से बात की। उनसे कोविड के बारे में पूछा। साथ ही एक छात्रा रिषिता व्यास ने बताया कि वह थर्ड ईयर की छात्रा है। उसके हाथ में जो बुक थी उसे लेकर चेक किया। बुक फर्स्ट ईयर की थी। इस पर पूछा बुक तो थर्ड ईयर की नहीं है। तब छात्रा ने बताया कि थर्ड ईयर में भी इससे संबंधित कुछ सिलेबस रहता है। इसके बाद वह आगे बढ़ गए।

सिविल अस्पताल ग्वालियर में जाना मरीजों का हाल

मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सिविल अस्पताल ग्वालियर पहुंचे। यहां दरवाजे पर डॉक्टरों और नर्स स्टाफ ने उनका स्वागत किया। साथ ही वह अंदर पहुंचे और वहां ड्यूटी कर रहे स्टाफ से बातचीत कर उनका हाल जाना। अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले। उनके साथ आए अटेंडेंट से मुलाकात कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। इतना ही नहीं यहां भीड़ में किसी ने ऑक्सीजन सिलेंडर गिरा दिया तो सिंधिया ने बड़ी ही सादगी से उसे उठाया और उसके टूटे हिस्से को जोड़ने का प्रयास किया।

सिविल अस्पताल ग्वालियर में मरीजों का हाल चाल जानते राज्यसभा सांसद सिंधिया

सिविल अस्पताल ग्वालियर में मरीजों का हाल चाल जानते राज्यसभा सांसद सिंधिया



Source link