Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोनएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
क्षेत्र के भोईंदा, अहीरधामनोद, खलबुजुर्ग और भगवानपुरा के काबरी व चौखंड में बुधवार व गुरुवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 137 लीटर हाथभट्टी शराब व स्प्रिट जब्त की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन टिकेकर ने बताया 11 केस दर्ज कर 7 आरोपियों को पकड़ा गया है। एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों को कोर्ट पेश करने पर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कसरावद क्षेत्र से 105 लीटर हाथभट्टी शराब व भगवानपुरा क्षेत्र से 32 लीटर स्प्रिट पकड़ी गई है। इसके महाराष्ट्र क्षेत्र से परिवहन की आशंका है। कार्रवाई के दौरान 3200 किलोग्राम महुआ लहान भी नष्ट किया गया। शराब, स्प्रिट, महुआ लहान व निर्माण सामग्री का मूल्य करीब 2 लाख रुपए है।