कलियुगी मां ने मामूली बात पर अपने पांच माह के बेटे को आग में फेंका, हुई गिरफ्तार

कलियुगी मां ने मामूली बात पर अपने पांच माह के बेटे को आग में फेंका, हुई गिरफ्तार


पुलिस ने मृतक बच्चे के दादा की शिकायत पर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि शुक्रवार की सुबह संदीप रो रहा था. निर्दयी मां उसके रोने की आवाज को सहन नहीं कर सकी और उसने माचिस की तीली मारकर अपने बच्चे को आग के हवाले कर दिया. कमरे के अंदर से जब आग और धुआं उठने लगा तो आरोपी महिला के ससुर और अन्य ने दरवाजा पीटा


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 27, 2020, 4:49 PM IST

सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) में एक मां का बेहद क्रूर चेहरा सामने आया है. इस महिला ने मामूली बात पर पांच महीने के अपने दुधमुंहे बच्चे को आग के हवाले (Mother Throws Child In Fire) कर दिया जिससे उसकी जलकर मौत हो गई. घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के सुकहर गांव की है. पुलिस ने वारदात के चंद घंटे बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. दिल को झकझोर देने वाली इस घटना से लोग हैरान हैं.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सुकहर निवासी फरियादी श्रीपाल सिंह ने थाने में सूचना दी कि उनके पांच माह के पोते संदीप को उसकी मां गुड्डी ने माचिस मारकर आग के हवाले कर दिया. दिल दहला देने वाली इस खबर को सुनकर पुलिस भी कुछ देर के लिए सन्न रह गई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

बेटे से रोने से परेशान होकर मां ने उठाया खौफनाक कदम

पुलिस की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि शुक्रवार की सुबह संदीप रो रहा था. निर्दयी मां उसके रोने की आवाज को सहन नहीं कर सकी और उसने माचिस की तीली मारकर अपने बच्चे को आग के हवाले कर दिया. कमरे के अंदर से जब आग और धुआं उठने लगा तो आरोपी महिला के ससुर और अन्य ने दरवाजा पीटा. मगर काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद अंदर का नजारा देखकर उनकी रूह कांप उठी. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने जिस कमरे में बच्चे को आग के हवाले किया वहां भूसा भी रखा हुआ था. पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की तीन बेटियां हैं जिसके बाद संदीप ने चौथी संतान के रूप में जन्म लिया था. गांव में इस बात की भी चर्चा है कि महिला ने जादू-टोने के शक में अपने दुधमुंहे बच्चे को आग के हवाले किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ महीने पहले उसने झाड़-फूंक करवाया था, लेकिन जांच और पूछताछ के दौरान जादू-टोना संबंधी कोई बात सामने नहीं आई है.







Source link