Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हरदा16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- दिसंबर का पहला दिन जब काेई नहीं आया पाॅजिटिव
काेराेना से जिले में एक और महिला की माैत हाे गई। सिंधपुरा निवासी एक 45 साल की महिला की काेराेना से भाेपाल में माैत हाे गई। उसकी माैत के करीब 14 दिन बाद डेथ ऑडिट आया। अब तक जिले में 33 माैतें हाे चुकी है। राहत की बात यह रही की दिसंबर में पहली बार शनिवार के दिन काेई नया मरीज नहीं मिला। 200 सैंपलों की रिपाेर्ट निगेटिव आई।
अब एक दिन पहले भी डेथ ऑडिट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बाहेती काॅलाेनी निवासी एक महिला की काेराेना से डेथ शाे की थी। दूसरे दिन सिंधखेड़ा निवासी महिला की माैत का ऑडिट आ गया। सीएमएचओ डाॅ. केके नागवंशी ने बताया कि अब तक कुल 1985 संक्रमित मिले हैं।
इनमें से 1910 मरीज ठीक हाे चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.22 प्रतिशत है। एक्टिव मरीज 42 है। अब तक कुल 43806 सैंपल भेजे गए। इनमें से 42720 की रिपोर्ट आ चुकी है। 1086 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।