Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
झाबुआ6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- क्रिकेट स्पर्धा : आखिरी 8 टीमों के नाम तय
कलेक्ट्रेट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित आनंद ट्रॉफी के फाइनल आज खेले जाएंगे। शनिवार तक सारे लीग मैच हो गए। रविवार सुबह से क्वार्टर फाइनल होंगे।
शाम तक फाइनल मैच किया जाएगा। आखिरी 8 में जगह पाने वाली टीमों के नाम तय हो चुके हैं। पहला क्वार्टर फाइनल पुलिस 11 बी और आरडी के बीच, दूसरा कलेक्टर इलेवन और नगर पालिका के बीच, तीसरा पुलिस 11 ए और अध्यापक के बीच एवं चौथा क्वार्टर फाइनल मैच फॉरेस्ट व ट्राइबल की टीम के बीच खेला जाएगा।