- Hindi News
- Local
- Mp
- 8.84 Lakh Thugs Cheated To Get Tender In MPEB In Jabalpur, Cashier Himself And Wife’s Officer Told Him, FIR Registered
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी ने खुद को शक्तिभवन में कैशियर और अपनी पत्नी को अधिकारी बताया था।
- संजीवनी नगर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, आरोपी का खाता सीज, खाते की रकम होगी जब्त
MPEB में पेटी पर ठेकेदारी करने वाला युवक जालसाज के झांसे में फंस गया। जालसाज ने उसे एमपीईबी (मप्र विद्युत बोर्ड) में ठेका दिलाने का झांसा देकर अपनी ही पत्नी को अधिकारी बताते हुए बात करा दी। पीड़ित ने खुद सहित आठ लोगों से उसकी पत्नी के खाते में 8 लाख 84 हजार 500 जमा करा लिए।
झांसे में फंस गया
शनिवार को भड़री गोटेगांव नरसिंहपुर निवासी पुष्पेंद्र पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि वह खेती करता है। तीन वर्षों से बिजली विभाग में पेटी पर ठेके का काम करता है। उसके बड़े भाई दीपेंद्र पटेल की धनवंतरी नगर में दवा की दुकान है। दुकान के पास डॉक्टर संदीप सिंह की क्लीनिक और पैथालॉजी है। क्लीनिक पर कूड़न भेड़ाघाट निवासी अरविंद पांडे अपनी पत्नी का इलाज कराने आता था। इस दौरान बड़े भाई दीपेंद्र से अरविंद की बातचीत होने लगी। अरविंद ने खुद को शक्तिभवन में कैशियर बताया। बातचीत के दौरान दीपेंद्र ने अपने भाई पुष्पेंद्र का जिक्र किया और उसे ठेका दिलाने में मदद करने के लिए अरविंद से बात की।
अच्छे संबंध बता टेंडर दिलाने का दिया था झांसा
अरविंद ने बताया था, शक्ति भवन में सीए प्रीति मैडम के खाते में ही टेंडर फाॅर्म की फीस व सुरक्षा निधि जमा होती है। उसने विद्युत विभाग के अधिकारी सिंह साहब, सुमन मैडम और सीएम प्रीति मैडम से अच्छे संबंधों का हवाला देकर उसके भाई को टेंडर दिलाने की बात कही। इसके बाद अरविंद पांडे उसके भाई से नंबर लेकर उसे कॉल करने लगा। उसने अपनी पत्नी सरला पांडे को सुमन पांडे बता कर बात भी कराई। गिरफ्तारी के बाद राज खुला कि उसने पत्नी से ही बात कराई थी। उसकी पत्नी का नाम प्रीति है। उसका और पत्नी प्रीति का ज्वाइंट अकाउंट है। इसी खाते में उसने पुष्पेंद्र पटेल से 13 अक्टूबर से 05 दिसंबर के बीच कुल आठ लोगों के खाते, फोन-पे, गूगल-पे के माध्यम से आठ लाख 84 हजार 500 रुपए जमा करा लिए।
टेंडर नहीं मिला तो खुली पोल
जब टेंडर नहीं मिला और पुष्पेंद्र ने विभाग में जाकर पता किया, तब असलियत सामने आई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अरविंद पांडे के खिलाफ धारा 420 भादवि का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। टीआई संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आरोपी का बैंक खाता सीज कर दिया गया है। रकम जब्ती की कार्रवाई होगी। पत्नी के बारे में जांच की जा रही है। यदि उसकी संलिप्तता मिली, तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।