फायरिंग: मुदकमे में राजीनामा का दबाव बनाने चलाई गोली, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

फायरिंग: मुदकमे में राजीनामा का दबाव बनाने चलाई गोली, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांकेतिक फोटो

  • बुधारा की घटना को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मारपीट के पुराने मुकदमा में राजीनामा का दबाब बनाए आए दो युवकों ने बुधारा गांव में सोनू तोमर के घर पर मारपीट की और लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया। पोरसा पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद कर एक को दबोच लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधारा में रहने वाले आरोपी करु उर्फ राघवेन्द्र राजावत व रमेश सिंह तोमर, शुक्रवार की रात 9.46 बजे फरियादी सोनू पुत्र सुखेन्द्र सिंह तोमर के घर पहुंचे और सोनू से गालियां देकर बोले कि मारपीट के पुराने मुकदमा में राजीनामा पेश कर दें वर्ना तुझे गोली से उड़ा देंगे।

सोनू ने राजीनामा करने से मना किया ताे आरोपियों ने मिलकर सोनू की मारपीट की और जीवन संकट में डालने के लिए आरोपी करु राजावत ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से सोनू पर हवाई फायर किया। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्‌ठे हुए तो आरोपी सोनू तोमर के घर से चले गए। इस मामले में पोरसा पुलिस ने रात 11.30 बजे आरोपी करु राजावत व रमेश तोमर के खिलाफ धारा 451,294,323,336,506,195-ए/34 ताहि. के तहत मुकदमा दर्ज किया है।



Source link