बेगमबाग में फ्लैग मार्च: इलाके में 48 घंटे तनाव के बाद अब जनजीवन सामान्य, एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात

बेगमबाग में फ्लैग मार्च: इलाके में 48 घंटे तनाव के बाद अब जनजीवन सामान्य, एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • After 48 Hours Of Tension In Begumbagh Area Of Ujjain, Now Normal Life, Police Force Deployed For Precaution

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेगमबाग इलाके में रविवार को पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला।

  • वज्र वाहन के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च निकला, शहर के विभिन्न मार्गों पर बल तैनात

48 घंटे के तनाव के बाद बेगमबाग इलाके में रविवार को हालात सामान्य हो गए। एहतियात बरतने के लिए अब भी भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल तैनात है। सुबह बाजारें और दुकानें खुलीं। लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह रही। महाकाल मंदिर के लिए डायवर्ट रास्ते सामान्य कर दिए गए।

एएसपी अमरेंद्र सिंह और एएसपी आकाश भूरिया के नेतृत्व में रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस का दल बेगमबाग, नलिया बाखल, मदारगेट होते हुए तोपखाना पहुंचा। यहां से फिर महाकाल घाटी होते हुए बेगमबाग आया। फ्लैग मार्च के बाद कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी बेगमबाग के हालात का जायजा लेने पहुंचे। रविवार को भी शहर में कई जगह पुलिस बल तैनात रहा। इधर, महाकाल थाना टीआई अरविंदसिंह तोमर ने बताया रासुका की कार्रवाई वाले चार पत्थरबाजों को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेज दिया है।



Source link