Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डबल चौकी में लगी आग पर मशक्कत के बाद काबू किया जा सका।
डबल चौकी में देर रात अंकुर मोबाइल दुकान पर भीषण आग लगने से दुकान पूरी तरह जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। तीन फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में लिया है।
खुड़ैल थाना क्षेत्र नेमावर रोड डबल चौकी पर शिवहरे बंधुओं का मकान है। गणेश और मुन्ना शिवहरे यहीं पर रहते हैं जबकि दो भाई इंदौर में रहते हैं। इन्हीं के मकान में अंकुर जैन की हार्डवेयर और मोबाइल व इलेक्ट्रिक की दुकान है। हार्डवेयर व मोबाइल इलेक्ट्रिक दुकान मालिक अंकुर जैन के अनुसार रात करीब एक बजे आगजनी की खबर मिली थी। वह मौके पर पहुंचे तो दुकान और मकान भट्टी की तरह भभक रहे थे। दुकान में करीब 25 लाख रुपए का माल रखा था जो जलकर खाक हो गया।
जैन के अनुसार आग में शिवहरे बंधुओं का मकान भी जला है। वहां गैस टंकी में धमाका भी हुआ। इस आग ने पास ही में स्थित विजय नरेंद्र जोशी की जनरल स्टोर और महेंद्र जोशी की किराना दुकान को भी चपेट में ले लिया। इनका भी फर्नीचर और दुकान में रखा काफी सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग की खबर मिलते ही इंदौर और देवास से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी।
आग बुझाने में खासी मशक्कत करना पड़ी । गांव के लोग वहां जमा हो गए थे उन्होंने भी फायर कर्मियों की मदद की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किन वजहों से लगी है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन आग में लाखों रुपए का माल खाक हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।