सुविधा: अब ग्रामीणाें काे नहीं लगाना पड़ेंगे तहसील कार्यालय के चक्कर

सुविधा: अब ग्रामीणाें काे नहीं लगाना पड़ेंगे तहसील कार्यालय के चक्कर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मनावर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मनावर मे ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ किया

राष्ट्रीय ई -गर्वनेंस के तहत डिजिटल इंडिया के माध्यम से मप्र शासन एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम लुन्हेरा सड़क के ई-कक्ष में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। सरपंच यतेंद्रपालसिंह दरबार ने फीता काटा।

वीएलई अनीता चौहान ने बताया ग्राम सेवा केंद्र खुलने से अब ग्रामीणों को आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्र सहित जरूरी दस्तावेज के लिए मनावर तहसील स्थित लोक सेवा केंद्र के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे।

ग्रामीणों को लोकसेवा ई डिस्ट्रिक की सेवाएं, आवश्यक दस्तावेज जैसे खसरा-खाता नकल, बंटवारा आवेदन, सीएससी की सेवाएं जैसे मनरेगा भुगतान, बिजली बिल, पेंशन कार्य, बैंकिंग सेवाएं, आयुष्मान भारत, किसानों से संबंधित पंजीयन, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, स्ट्रीट वेंडर्स सहित शासन की अन्य योजनाओं के आवेदन निर्धारित शुल्क में किए जाएंगे। पटवारी उमराव सोलंकी, सचिव अजय चौहान, यशवंत चौहान, सतपाल भंवर, बबलू चौहान, सरदार मुवेल, राकेश, पर्वत सहित वरिष्ठ ग्रामीण माैजूद थे।



Source link