हाइवे पर सड़क हादसा: IT के असिस्टेंट कमिश्नर की कार से भिड़ी बाइक, तीन लोग घायल

हाइवे पर सड़क हादसा: IT के असिस्टेंट कमिश्नर की कार से भिड़ी बाइक, तीन लोग घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में कार का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

सागर-रहली स्टेट हाइवे पर ढाना गांव के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर की कार और एक बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर व परिवार सुरक्षित हैं।

ढाना चौकी प्रभारी नीरज जैन ने बताया, वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर कार से परिवार के साथ जबलपुर से सागर की ओर लौट रहे थे। छिरारी गांव के तीन बाइक सवार सागर से गांव छिरारी की ओर जा रहे थे, तभी ढाना गांव के पास मोड़ पर अंधेरा होने से कार और बाइक भिड़ गईं। घटना में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दूसरी कार आने तक परिवार ढाना चौकी में रुका रहा। इसके बाद बीना की ओर रवाना हो गया।



Source link