हादसा: गैस सिलेंडर में आग लगी, गृहस्थी का सामान जला

हादसा: गैस सिलेंडर में आग लगी, गृहस्थी का सामान जला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

महू4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महूगांव नप क्षेत्र की राॅयल स्टेट काॅलोेनी निवासी नरेंद्र पटेल के घर में एलपीजी गैस लिकेज होने से सिलेंडर में आग लग गई। इसमें गृहस्थी का सामान व नकदी भी जल गई। पटेल के अनुसार जले हुए सामान करीब तीन लाख रुपए का है।

पटेल ने बताया जब शुक्रवार शाम को घर पहुंचे तो पत्नी ने चाय बनाकर दी और खाना बनाने लगी तभी उसके चीख सुनाई दी तो किचन में पहुंचा। वहां गैस सिलेंडर में से आग निकल रही थी। मैंने किचन से पत्नी को व आगे कमरे में से बच्ची की घर से बाहर निकाला।

आसपास के रहवासियों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना के आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंची तब तक घर का सामान व नकदी जल गई थी। पटेल ने बताया कुछ दिन पूर्व ही मकान की किस्त चुकाने के लिए ठेकेदार से 3 हजार रु. लेकर घर में रख रखे थे। पत्नी ने भी घर में 5 हजार रु. रख रखे थे। दोनों के रुपए जल गए। किशनगंज पुलिस ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया।



Source link