Audi फैंस के लिए खुशखबरी! 5 जनवरी को लॉन्च होगी ये नई कार, बुकिंग हुई शुरू

Audi फैंस के लिए खुशखबरी! 5 जनवरी को लॉन्च होगी ये नई कार, बुकिंग हुई शुरू


Audi A4 facelift का इंतजार हुआ खत्म

जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी ऑडी (Audi) 5 जनवरी को अपनी सेडान कार का फेसलिफ्ट वर्जन Audi A4 facelift लॉन्च करने जा रही है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 27, 2020, 5:52 AM IST

जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी ऑडी (Audi) 5 जनवरी को अपनी सेडान कार का फेसलिफ्ट वर्जन  Audi A4 facelift लॉन्च करने जा रही है. कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के अलावा इसमें 190hp टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा. भारत में ऑडी इंडिया द्वारा लाया जा रहा ये 5वां मॉडल है. Audi A4 को 2 लाख टोकन मनी देकर किसी भी ऑडी डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं. जिन ग्राहकों ने पहले ही गाड़ी को प्री बुक करवा लिया है उन्हें 4 साल का कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस पैकेज मिलेगा.

मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Audi A4 facelift में नया 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा. इंजन आपको 190hp का पावर देता है जो 320Nm का टोर्क जनरेट करता है. इंजन में आपको 12 वोल्ट का हाइब्रिड सिस्टम मिलता है जो आपकी पावर और इकोनॉमी दोनों को बूस्ट करता है. ऑडी इंडिया इसे 7 स्पीड ऑटोमैटिक इंजन के साथ जोड़ सकती है.

ऐसा होगा इंटीरियर
इसमें सिंगल फ्रेम ग्रिल, DRL के साथ नए हेडलैंप्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, और रीशेप्ड टेललैंप्स दिए जाएंगे. कार का इंटीरियर काफी हद तक पुराने जैसा ही होगा, हालांकि इसमें 10.1 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. नई ऑडी ए4 में क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल कंट्रोल दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: New Year पर अपनी फैमली को दें तोहफा, Honda इस बाइक पर दे रहा बंपर डिस्काउंट

यह दो वेरिएंट- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी. कार के टॉप मॉडल में वर्चुअल कॉकपिट नाम का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, ऑल-एलईडी हेडलैंप्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. गाड़ी को लेकर कहा जा रहा है कि ये गाड़ी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 7.3 सेकेंड्स में पकड़ लेती है वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे की है.







Source link