बैले डांसर ने यहां जमकर लोगों का मनोरंजन किया.
क्रिसमस पर बैले डांस का जलवा देख रहे लोगों का पुलिस ने बुखार उतार दिया. पुलिस ने K-2 क्लब को ही सील कर दिया. यहां पुलिस को अवैध शराब भी मिली थी.
- Last Updated:
December 27, 2020, 1:05 PM IST
प्रशासन जहां एक ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहा है, वहीं भोपाल में नाईट क्लबों में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही. कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया भोपाल से जहां K2 क्लब में. यहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए देर रात तक क्रिसमस पार्टी की गई.
अवैध शराब परोसी जा रही थी क्लब मेंचूना भट्टी थाने के एएसआइ बाबूराम खनाल के अनुसार के-2 क्लब का संचालन विवेक शिवहरे करतें हैं। बीती रात इस लॉउंज में क्रिसमस पार्टी की जा रही थी। इस दौरान यहां पर अवैध तरीके से शराब परोसे जाने की सूचना आबकारी विभाग को मिली। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची आबकारी टीम ने अवैध शराब को जब्त किया। इसके बाद में 11 बजे के बाद शराब बेचे जाने को लेकर आपत्ति की और लॉउंज को बंद करने की बात कही। जिससे गुस्साए लांउज के मालिक विवेक शिवहरे व उनके साथी कार्रवाई कर रहे एसआइ चंदर सिंह से भिड़ गए। आरोपित ने जमकर हंगामा करते हुए लॉउज न बंद करने की बात कही।
पुलिस के साथ की झूमा-झटकी फिर हो गए फरार
विवेक ने चंदर सिंह के साथ में झूमाझटकी की। तब पुलिस मौके पर पहुंची और लॉउंज को बंद करा दिया। बाद में चंदर व उनकी टीम ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी पुलिस टीम को देख आरोपित मौके से भाग निकले थे। उनकी तलाश की जा रही है। इसके बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए K2 क्लब & लाउंज का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया.