Bhopal Weather Alert: ठंड ने फिर दिखाया असर, डेढ़ डिग्री गिरा रात का पारा

Bhopal Weather Alert: ठंड ने फिर दिखाया असर, डेढ़ डिग्री गिरा रात का पारा


राजधानी भोपाल में ठंड ने फिर असर दिखाना शुरू कर दिया. (सांकेतिक फोटो)

भोपाल में 2 दिनों पहले धूप निकलने से ठंड से राहत दिखाई दी थी, लेकिन शनिवार से ठंड ने फिर असर दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक ये ठंड अभी और भी बढ़ेगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 27, 2020, 6:47 AM IST

भोपाल. कुछ दिन नरम रहने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी में ठंड ने फिर असर दिखाना शुरू कर दिया है. भोपाल में रात के तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर में हुई बर्फबारी के बाद वहां बर्फ पिघलने लगी है. वहां से हमारे यहां सर्द हवा आने लगी है. इस वजह से रात के तापमान में गिरावट हुई. 29 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ेगी। शनिवार को दिन का तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार के मुकाबले इसमें 1.2 डिग्री का इजाफा हुआ।

ठंड से कांपा उत्तर  भारत

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड रही. जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. हालां​​कि मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार से दो दिनों तक हल्की बर्फबारी की संभावना जताई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में, न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. विभाग ने बताया कि दिल्ली में घना कोहरा छाने के कारण सुबह कई इलाकों में दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई.

कश्मीर में  शीत लहर से राहत नहींकश्मीर (Kashmir) में शनिवार को भी लोगों को शीत लहर (Cold Wave) से कोई राहत नहीं मिली और न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि घाटी में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर अभी ‘चिल्लई कलां’ (Chillai-Kalan) की चपेट में है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 12 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद से कश्मीर में मौसम शुष्क और सर्द बना हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

पहलगाम में पारा शून्य से नीचे

दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पारा शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा था. अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और वह घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा. अधिकारियों ने कहा कि काजीगुंड का न्यूनतम तापमान शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि कुपवाड़ा का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.







Source link