मोहम्मद सिराज ने डेब्यू टेस्ट मैच में दो विकेट हासिल किए (PIC : AP)
दाएं हाथ के पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (India vs Australia) में शुभमन गिल के साथ डेब्यू किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 27, 2020, 8:32 AM IST
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान अपने पिता को खोने वाले मोहम्ममद सिराज ने ऐसे में घर वापस ना लौट कर टीम के साथ रहने का फैसला किया. उनके इस बलिदान का फल मिला और वह टेस्ट टीम में डेब्यू कर पाए. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन सिराज ने ऐतिहासिक एमसीजी मैदान पर शानदार गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटके. सिराज का शिकार मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन बने.
धोनी और जीवा का यह सुपर क्यूट VIDEO हो रहा जमकर वायरल, आपने देखा क्या?
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर और मोहम्मद सिराज के बीच हैदराबादी में मजेदार बातचीत हुई. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. पहले दिन का खत्म होने और सिराज के दो विकेट लेने के बारे में बात करते हुए श्रीधर ने हैदराबादी स्टाइल में कहा, ”मजा आ गया आपको ग्राउंड में देख कर, एक दम मौत डाल दिए मियां.” इस पर पेसर ने कहा, ”मौत डाल दिए भाई.”पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने मां दुर्गा की फोटो शेयर कर लिखा-ये शीश सिर्फ तेरा आगे झुकेगा मां
सिराज ने आगे कहा कि भारत के लिए टेस्ट कैप हासिल करना उनकी जिंदगी में अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. सिराज ने इस दौरान कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की और कहा कि किस तरह रहाणे ने उन्हें आत्मविश्वास दिया. उन्होंने कहा, ”मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. भारत की टेस्ट कैप हासिल करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मैंने लंच तक गेंदबाजी नहीं की थी. गेंदबाजों में ड्रिंक्स के बाद बहुत अच्छा किया. मुझे अज्जू भाई (अजिंक्य रहाणे) से बात करके बहुत अच्छा लगा, क्योंकि उन्होंने मुझे विश्वसा दिया. जसप्रीत बुमराह भी मेरे साथ खड़े रहे और मुझे विश्वास देते रहे.”
WATCH : R Sridhar interviews debutant Siraj with a Hyderabadi twistYou do not want to miss this fun chat between @coach_rsridhar & #TeamIndia‘s newest Test debutant, Siraj from the MCG – by @Moulinparikh📹👉https://t.co/2vTdSgKPSi #AUSvIND pic.twitter.com/08xSpKDs7Q
— BCCI (@BCCI) December 26, 2020
बता दें कि सिराज ने पहले दिन 15 ओवर फेंकते हुए 40 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया. मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 195 रनों पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके. रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया.