अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी पारी खेली (PIC : AP)
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. वह 104 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं
स्टार्क ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रहाणे ने शानदार पारी खेली. वह दबाव को झेलते हुए टीम को उस समय आगे लेकर गए जब वे हमारे स्कोर से भी पीछे थे. इस पारी में अब तक 61 रन देकर दो विकेट लेने वाले स्टार्क ने कहा कि रहाणे ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है, उन्होंने अपने मौके का फायदा उठाया, लेकिन शतक से पहले हमारे पास तीन , चार या शायद पांच बार उन्हें आउट करने का मौका था. उन्हें किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अच्छी शतकीय पारी खेली.
गेंदबाजों के लिए काफी निराशजनक रहा दूसरा दिन
स्टार्क ने माना कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा दिन काफी चुनौती भरा था. उन्होंने कहा कि हमारे (खासकर गेंदबाजों के लिए) लिए काफी निराशाजनक दिन रहा. दिन की अंतिम गेंद (जिस पर रहाने का कैच छूटा) हमारी स्थिति को बयां करती है. हमारे लिए यह बहुत अच्छा या बहुत बुरा दिन नहीं था. हमने कुछ मौके बनाए, लेकिन उन मौकों को भुनाने में सफल नहीं रहे.यह भी पढ़ें :
आईसीसी ने दिया धोनी को बड़ा सम्मान, बनाया दशक की टी20 और वनडे टीम का कप्तान
IND vs AUS, Day 2: रहाणे ने जड़ा शतक, दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर बनाए 277 रन
स्टार्क ने कहा कि रहाणे ने पूरे दिन बेहतर बल्लेबाजी और कुछ अच्छी साझेदारी की. हमें तीसरे दिन जल्दी से जल्दी पांच विकेट चटकाने होंगे. स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने कहा कि मैच के तीसरे दिन उनकी कोशिश अधिक से अधिक विकेट लेने की होगी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं व्यक्तिगत उपलब्धि के बारे में सोच रहा हूं. हमारी पहली प्राथमिकता पांच और विकेट लेने की है. यहां तक पहुंचना अच्छा है लेकिन इस बारे में शायद करियर खत्म होने पर सोचूंगा.