दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर सिडनी में दूसरे वनडे के बाद चोटिल हो गए थे. (David Warner/Instagram)
डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और चोट के चलते वह टीम से बाहर हो गए
- News18Hindi
- Last Updated:
December 27, 2020, 10:54 AM IST
डेविड वॉर्नर पिछले महीने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. चोट के कारण वॉर्नर भारत के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे, टी20 सीरीज और शुरुआती दो टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए. वॉर्नर सिडनी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे. इस बीच सिडनी में कोरोना वायरस के मामलों में संख्या बढ़ गई और बढ़ते मामलों को देखते हुए विक्टोरिया सिडनी से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं बंद कर सकता है. इस वजह से डेविड वार्नर और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सीन एबोट पहले ही मेलबर्न के लिए निकल गए थे.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: सिराज के डेब्यू को देखने के लिए रातभर नहीं सोया परिवार, भाई ने कहा- पिता की आखिरी इच्छा पूरी हुई2020 में ODI में रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, टॉप 5 में शामिल इकलौते भारतीय केएल राहुल
चैनल 7 से बात करते हुए लैंगर ने कहा कि वॉर्नर हर संभव कोशिश कर रहे हैं. मैच से पहले हमने वॉर्नर को बल्लेबाजी करते देखा. उन्होंने मेलबर्न ग्राउंड में दोपहर में नेट्स में फिर से बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी के लिहाज से वह कुछ समस्याओं से जूझ रहे हैं. वॉर्नर की गैर मौजूदगी में मैथ्यू वेड को ऊपर भेजा गया और जो बर्न्स के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया गया.