IND vs AUS, Day 2: रहाणे ने जड़ा शतक, दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर बनाए 277 रन

IND vs AUS, Day 2: रहाणे ने जड़ा शतक, दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर बनाए 277 रन


शतक जड़ने के बाद जश्‍न मनाते अजिंक्‍य रहाणे (फोटो क्रेडिट: एपी )

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे (Boxing Day) टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शतक जड़ दिया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 27, 2020, 12:25 PM IST

नई दिल्‍ली. पहले गेंदबाज और फिर अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्‍तानी पारी के दम पर टीम इंडिया दूसरे टेस्‍ट मैच में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया पर दबाव बनाने में सफल रही. दूसरे दिन अजिंक्‍य रहाणे ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दिन का खेल समाप्‍त होने तक टीम ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं और इसी के साथ मेजबान पर 82 रन की बढ़त भी हासिल कर ली. रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 195 रन पर ही रोक दिया था. टीम इंडिया ने एक विकेट पर 36 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. शुभमन गिल और चेतेश्‍वर पुजारा ने स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचाया . हालांकि गिल और पुजारा के पवेलियन लौटने के बाद टीम लड़खड़ा गई थी, मगर रहाणे कप्‍तान की भूमिका निभाते हुए क्रीज पर टिके रहे और शतक जड़ दिया.

रहाणे ने जड़ा 12वां शतक
रहाणे ने दूसरे दिन शतक जड़ दिया. यह उनका 12वां टेस्‍ट शतक है. रहाणे ने 195 गेंदों पर शतक जड़ा. इसमें उन्‍होंने 11 चौके जड़े. वह मेलबर्न में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्‍तान बन गए हैं. उनसे पहले 1999 में सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्‍तान इस मैदान पर शतक जड़ा था. यही नहीं वह पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ (111) के बाद मेलबर्न में शतक जड़ने वाले पहले मेहमान कप्‍तान बन गए हैं. युसूफ ने 2004 में शतक जड़ा था.गिल की बेहतरीन पारी
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने कुछ शानदार शॉट दिखाए,  मगर टीम इंडिया को 61 रन पर गिल के रूप में पारी का दूसरा झटका लगा. गिल ने 65 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि इसके बाद 64 रन पर टीम को पुजारा के रूप में तीसरा झटका लग गया. पुजारा महज 17 रन ही बना पाए.

यह भी पढ़ें : 

INDvsAUS: अश्विन ने फिर बनाया स्मिथ को अपना शिकार, गावस्कर बोले- यह प्लान था

IND vs AUS: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो सकते हैं वॉर्नर, ऑस्‍ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा अपडेट

दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन था. इसके बाद रहाणे ने पारी को संभाला और टी ब्रेक पर अर्धशतक जड़ दिया. हालांकि उन्‍हें दूसरे छोर पर कोई मजबूत साथ नहीं मिला और हनुमा विहारी (21) और ऋषभ पंत (29) के विकेट गंवाए. टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 189 रन बना लिए थे. तीसरे सेशन में रहाणे और जडेजा ने कोई विकेट गिरने नहीं दिया और दिन का खेल समाप्‍त होने तक क्रीज पर टिके रहे.







Source link