डीएवीवी में 20 साल के लड़के ने जबरदस्त एक्सीडेंट कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर) .
DAVV में 20 साल के लड़के ने कॉलेज के प्यून को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौक पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में कार जब्त कर चार लड़कों को पकड़ लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 27, 2020, 2:36 PM IST
जानकारी के मुताबिक, DAVV के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) कैंपस में एम ब्लॉक के सामने एक हाई स्पीड कार आई और प्यून गणेश भैरवे को टक्कर मार दी. 38 साल का गणेश उछलकर बोनट पर आ गिरा. दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
कार जब्त, 4 लड़के गिरफ्तार
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम गणेश भैरवे था और वह देव नगर न्यू पलासिया में रहता था. सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं. और कार को जब्त कर युवकों को पकड़ लिया गया है. कार सागर का रहने वाला 20 साल वासु राठौर चला रहा था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यहां एडमिशन लिया और फीस भरने तीन साथियों के साथ सागर से कार ड्राइव करके ही आ रहा है.ये है आरोपी का कहना
आरोपी वासु ने बताया कि कैंपस में टर्न पर कार असंतुलित हो गई. ब्रेक लगाया, लेकिन उसमें पानी की बॉटल फंसने से गलती से एक्सीलरेटर दब गया. इससे कार की स्पीड तेज हो गई और मृतक से टकरा गई. वहीं आईईटी के डायरेक्टर डॉ. संजीव टोकेकर का कहना है कि वे संस्थान के छात्र ही नहीं हैं. केवल फीस भरने आए थे.