सर्वसम्मति से सर्वदलीय बैठक में विधानसभा सत्र को स्थगित करने का फैसला हुआ है.
मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सर्वदलीय बैठक में कल से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया गया है.
इसके अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि विधानसभा में पेश होने वाले महत्वपूर्ण विधेयक को सरकार फिलहाल अध्यादेश के जरिए लागू करने का काम करेगी और बजट सत्र में अध्यादेश को मंजूरी दिलाई जाएगी. धर्म स्वतंत्र विधेयक के लिए भी अध्यादेश लाकर उसे लागू किया जाएगा. बैठक प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, डॉक्टर गोविंद सिंह और एनपी प्रजापति शामिल हुए थे.
कमलनाथ ने कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा है कि विपक्ष व्यवस्थाओं के तहत सदन के संचालन स्थगित करने को राजी था. विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर से विधायकों की समितियां गठित करने की बात कही गई है. हालांकि कमलनाथ ने यह भी कहा है विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी.दरअसल न्यूज़ 18 ने सबसे पहले बताया था कि किस तरीके से विधानसभा में कोरोना विस्फोट हुआ है. विधानसभा में अधिकारी-कर्मचारियों समेत विधायकों की मिल रही कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद विधानसभा का सत्र कैसे संचालित होगा. इसके बाद सर्वदलीय बैठक में सत्र को स्थगित करने का फैसला हुआ है.