Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले के चार थानों की पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब, सट्टा व हथियार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने लेहदरा नाके से जैसीनगर बदौआ निवासी लोकेन्द्र पिता रामेश्वर घोषी को अवैध शराब का विक्रय करते पकड़ा। आरोपी से 75 पाव देशी अवैध शराब जब्त की गई। दूसरा मामला देवरी थाने क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने चीमाढाना से विशाल पिता राजाराम साहू को 25 पाव अवैध शराब का विक्रय करते पकड़ा।
तीसरा मामला शाहगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने 25 वर्षीय पुष्पेन्द्र पिता छुट्टी यादव को 24 पाव अंग्रेजी शराब का विक्रय करते पकड़ा। तीनों मामलों में पुलिस ने शराब जब्त व आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट धारा-34 के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया है।
धारदार हथियार लेकर घूमते पकड़ा
कोतवाली पुलिस ने लाजपतपुरा वार्ड से जीशान उर्फ सोहेल पिता नसीर खान को अवैध हथियार के साथ क्षेत्र में घूमते पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू जब्त कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 24बी आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, देवरी पुलिस ने अन्य मामले में एक आरोपी को सट्टा खिलाते पकड़ा। सूचना पर इमरावी से शंकर पटेल को सट्टा खिलाते पकड़ा। आरोपी से 260 रुपए, सट्टा पर्ची व पेन बरामद किया गया। उसके पर धारा-4क सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।