अब ग्वालियर में स्ट्रेन का खतरा: स्कॉटलैंड से लौटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला कोरोना संक्रमित, स्ट्रेन की जांच के लिए दिल्ली भेजा सैंपल

अब ग्वालियर में स्ट्रेन का खतरा: स्कॉटलैंड से लौटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला कोरोना संक्रमित, स्ट्रेन की जांच के लिए दिल्ली भेजा सैंपल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Corona Infected Software Engineer Returned From Scotland, Sent To Delhi To Test Strain

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में सैंपल देता युवक

  • इंजीनियर में मिला वायरस स्ट्रेन है या नहीं जांच जारी
  • कोविड वार्ड में भर्ती इंजीनियर

17 दिन पहले ब्रिटेन के स्कॉटलैंड से लौटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोरोना संक्रमित निकला है। रविवार रात उसकी रिपोर्ट आने के बाद ग्वालियर में हड़कंप मच गया है। अब जांच की जा रही है कि उसके अंदर मिले वायरस में कहीं ब्रिटेन में दहशत मचाने वाला स्ट्रेन तो नहीं है। फिलहाल उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। साथ ही 17 दिन में जितने लोगों के संपर्क में वह आया है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर इस केस पर लगाए हुए है।

जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती है इंजीनियर

स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल पॉजिटिव आने पर तत्काल साफ्टवेयर इंजीनियर को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया है। इसके साथ ही उसके निवास स्थान के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया। अब जांच की जा रही है कि उसके अंदर मिला वायरस कहीं स्ट्रेन वायरस तो नहीं है। इसके लिए उसका सैंपल अब दिल्ली भेजा जाएगा। यदि उसके वायरस में स्ट्रेन मिला तो यह ग्वालियर के लिए नया खतरा पैदा कर देगा। यह 17 दिन पहले पत्नी और बच्चों के साथ वापस अपने घर विनय नगर आया था। पत्नी और बच्चों के सैंपल निगेटिव आए हैं।

ब्रिटेन से 48 लोग वापस लौटे थे

यहां बता दें कि बीते 15 से 18 दिन में ब्रिटेन से 48 लोग वापस लौटे थे। जिनमें से सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से एक सैंपल ही पॉजिटिव पाया गया है। बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।



Source link