कार्यक्रम: न्यायालय परिसर में नवनिर्मित वेटिंग हाॅल का डीजे ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम: न्यायालय परिसर में नवनिर्मित वेटिंग हाॅल का डीजे ने किया उद्घाटन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रेश खरे के मुख्य आतिथ्य में उनके द्वारा न्यायालय परिसर में बनकर तैयार हुए विटनेस वेटिंग हाल का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे डीजे चंद्रेश खरे को स्थानीय अधिवक्ता संघ द्वारा विदाई दी गई। कार्यक्रम के समापन पर डीजे चंदेश खरे को अधिवक्ता संघ द्वारा स्मृति चिन्ह शिव पार्वती प्रतिमा देकर विदाई दी। इस अवसर पर एडीजे अतुल खंडेलवाल, सीजेएम कौशल साहब, न्यायधीश वर्ग एक मनीष अनुरागी, अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष पीसी तिवारी, शेरखान, अभिलाष सिंह चंदेल, एसएस पटेल, आरके तिवारी, गोपाल सराठे सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।



Source link