Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदा की सहस्त्रधारा स्थित प्राकृतिक ट्रैक पर होने वाली कैनो सलालम की स्टेट व नेशनल चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। यहां पहले स्टेट चैंपियनशिप में 1 से 18 गेट तक 250 मीटर में खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे। 18 में से 6 लाल रंग के गेट अपस्ट्रीम और 12 हरे रंग के गेट डाउन स्ट्रीम होंगे। नेशनल चैंपियनशिप 3-6 जनवरी को होगी। इसमें 300 मीटर की दूरी में 20 से ज्यादा गेट हाेंगे। लाल गेट से खिलाड़ी को नीचे से घूमकर ऊपर जाना पड़ेगा। कयाकिंग कैनोइंग संघ के कोच कुलदीप सिंह कीर ने बताया जनवरी के प्रथम सप्ताह में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप से पहले दो दिनी स्टेट चैंपियनशिप प्रस्तावित है। इसमें प्रथम दौर में सी1 मेन व के1 वूमेन चैंपियनशिप होगी। इसमें चयनित खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में टीम अनुसार खेलेंगे। वर्तमान में खिलाड़ी नर्मदा नदी के फ्लैट वॉटर व तेज धार में अभ्यास कर रहे हैं। भारतीय कयाकिंग व कैनोइंग संघ के तत्वावधान में चलने वाले शिविर में स्थानीय खिलाड़ी व बच्चों को भी महत्व दिया जा रहा है। नगर के कुछ बच्चे संघ के माध्यम से कैनो बोट चलाकर अभ्यास कर रहे हैं।
बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पाई सरकारी नौकरी
स्थानीय कुछ खिलाड़ी पहले हुई स्टेट व नेशनल चैंपियनशिप में पदक भी जीत चुके हैं। इनमें बीएसएफ में हाल ही में आरक्षक के रूप में पदस्थ धर्मेंद्र वर्मा शामिल है। वाटर स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन व मेडल के आधार पर जितेंद्र केवट, गंगाराम वर्मा, सुनील केवट, विजय वर्मा व राजेंद्र वर्मा पुलिस विभाग में कई साल से सेवा दे रहे हैं।