जुर्माने की कार्रवाई: मंगलवारा चौक पर सफाई कर्मियों ने की सफाई, ढाई ट्राॅली निकाला कचरा

जुर्माने की कार्रवाई: मंगलवारा चौक पर सफाई कर्मियों ने की सफाई, ढाई ट्राॅली निकाला कचरा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के हृदय स्थल मंगलवारा चौराहे पर शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने एक नाली की सफाई करके ढाई ट्राॅली के आस-पास कचरा निकाला। उस क्षेत्र के दुकानदारों को नपा ने चेतावनी दी है कि अगर दुकानों का कचरा नाली में डाला तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की सफाई शाखा से पुरुषोत्तम डागौर ने बताया कि सुभाष प्रतिमा के बाई तरफ चार-पांच दुकानों ने नाली पर आवागमन के पत्थर की सिला का फर्श बना रखा है जिसके कारण यहां सही तरीके से सफाई नहीं हो पाती। यह नाली कचरे के कारण चोक जाने से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी। लोगों की शिकायत पर सफाई शाखा एक विशेष दल का गठन कर यहां सफाई का कार्य कराया गया। मालूम हो बाजार क्षेत्र के अनेक दुकानदार रात होने पर दुकानों से निकला कचरा नाली में भर देते हैं। जिसकी वजह से बाजार क्षेत्र की नालियां बंद हो जाती हैं। सीएमओ विनोद प्रजापति ने कहा कि नगर पालिका की सफाई शाखा लगातार शहर में सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के लिए मेहनत कर रही है। अगर कोई इस कार्य परेशानी पैदा करेगा तो उचित कार्रवाई की जाएगी।



Source link