ड्रगवाली आंटी के गिरोह का दुबई कनेक्शन: दुबई से आया फोन, अकमल तो वहां कॉलेज करने गया था, लाखों रुपए खर्चे के लिए भेज रहे थे

ड्रगवाली आंटी के गिरोह का दुबई कनेक्शन: दुबई से आया फोन, अकमल तो वहां कॉलेज करने गया था, लाखों रुपए खर्चे के लिए भेज रहे थे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अब ड्रगवाली आंटी यानी प्रीति जैन को जेल भेज दिया गया है।

ड्रग्स का जाल फैलाने वाले प्रीति जैन, सागर जैन सहित कई सौदागर या तो जेल में हैं या फिर पुलिस रिमांड पर। पूछताछ में ये कई चौंकाने वाले खुलासे भी कर रहे हैं। पुलिस गिरफ्त में आए इन सौदागरों को लेकर अब उनके परिजनों काे उनकी चिंता सताने लगी है। ऐसा ही एक नाम है अकमल का। अकमल प्रीति जैन गिराेह का सदस्य है। उसके पिता दुबई कतर में रहते हैं और बेटे की अच्छी परवरिश के लिए हर महीने लाखों रुपए भेजा करते थे। कुछ दिनों से फोन पर बात नहीं होने पर परिजनों ने दोस्तों से खोज खबर ली तो पता चला कि वह ड्रग्स गिरोह मामले में पुलिस की गिरफ्त में है। इसके बाद उसने दुबई से पुलिस अधिकारी को कॉल कर अपनी पीड़ा जाहिर की।

अधिकारी के अनुसार अकमल हैदरी नामक यह युवक एक अच्छे परिवार से ताल्ल्कु रखता है, लेकिन नशे के जाल में फंसकर इसने खुद के साथ कई अन्य युवाओं को इस दलदल में धकेल दिया है। वह इंदौर में इंजीनियरिंग करने आया था। उसके पिता ने सीधे इंदौर पुलिस से संपर्क कर बताया कि वह उसे खर्चे के लिए काफी रुपए भेजा करते थे। लेकिन वह इस संगत में कैसे फंसा यह उन्हें नहीं पता।
कैसे करेंगे संपत्ति राजसात
प्रीति जैन की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस के सामने यह सवाल उठ गया है कि वह उसकी आर्थिक कमर तोड़ने के लिए उसकी अवैध संपत्ति को कैसे ध्वस्त करे। उसकी संपत्ति ध्वस्त करने में सबसे बड़ी बाधा किराया है। उसने जो भी खरीदा है वह सब दूसरों के नाम पर है। ऐसे में पुलिस अब उसकी संपत्ति को खंगाल रही है। हालांकि पुलिस उसकी संपत्ति काे राजसात करने की बात कह रही है। वहीं, प्रीति के पास चार खाते मिले हैं। प्रीति जिस बंगले में रह रही थी, उसका किराया 50 हजार रुपए महीना है।



Source link