- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Son Said Only After Eating Poisonous Powder Of Sarpanch Father And Mother What Will I Do By Living When Both Of You Are Not There, He Also Got The Powder
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
सोमवार को एक परिवार में माता-पिता और बेटे ने जहर खा लिया। तीनों काे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुबह दंपति के बीच आपस में झगड़ा हुआ था।
मामला नरवर थाना क्षेत्र के भंवरी गांव का है। यहां के सरपंच राजेश मकवाना हैं। दोपहर में राजेश और उनकी पत्नी हेमलता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हेमलता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गुस्से में राजेश ने भी पत्नी से डिब्बी छीनकर खुद भी जहर खा लिया।
पोते के मुंह से दादा ने निकाली गोली
इतने में बेटा पीयूष भी आ गया। पता चलने पर उसने कहा कि जब आप दोनों नहीं रहोगे, तो मैं जिंदा रहकर क्या करूंगा? इतना कहकर खुद भी जहर खा लिया। चीख पुकार सुनकर राजेश के पिता आत्माराम आ गए। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पोते पीयूष के मुंह से जहर की गोली निकाली।
गांव वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे
सूचना पर गांव वाले भी आ गए। गांव वालों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। हालत में सुधार होते ही परिजनों ने तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।