रसूलिया ओवरब्रिज: 26 में से 10 स्लैब डले, हरदा रोड की सर्विस रोड बनी

रसूलिया ओवरब्रिज: 26 में से 10 स्लैब डले, हरदा रोड की सर्विस रोड बनी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रसूलिया रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर डलने वाले कुल 26 स्लैब में से 10 स्लैब डलने का कार्य पूरा हाे गया है और माह के अंत तक करीब तीन स्लैब और डाल दिए जाएंगे। उक्त ब्रिज के निर्माण कार्य में लाॅकडाउन के दाैरान गति थम गई थी। इसके बाद पिछले माह से निर्माण में गति आई है। सेतु निर्माण निगम के इंजीनियर नागेश दुबे ने बताया कि ब्रिज का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। हरदा की ओर जाने वाले सर्विस राेड और नाली का निर्माण कार्य तकरीबन 70 प्रतिशत पूरा करा लिया गया है। वहीं इटारसी काे आरई वाॅल का कुल 180 में 100 मीटर वाॅल का निर्माण कराया जा चुका है।



Source link