सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ”शुभमन गिल ने पदार्पण में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अच्छी शुरुआत की और वह क्रीज पर भी सहज दिखा. अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी निभा ली है, जो ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है.”
India vs Australia: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के मुरीद हुए रिकी पॉन्टिंग, विराट कोहली कर दी ये तुलना
उन्होंने कहा, ”अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली, जो सिर्फ अपने डिफेंस में ही मजबूत नहीं दिखे बल्कि वह आक्रामक शॉट लगाने का भी प्रयास कर रहे थे. उसने अच्छी लय बनाए रखी.”
…with good field placements..@RealShubmanGill got off to a good start on debut with some good shots and looked comfortable at the crease. @ajinkyarahane88 and @imjadeja have stitched a very crucial partnership which may just take the game away from Australia.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 27, 2020
भारतीय गेंदबाजों ने शनिवार को शुरूआती दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया और तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की तारीफ की.
उन्होंने लिखा, ”दूसरे टेस्ट में भारत के दो अच्छे दिन. जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर दबाव बनाये रखा और ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक दिया.”
ICC पर भड़के शोएब अख्तर, कहा-वर्ल्ड टी20 टीम की जगह आईपीएल टीम की घोषणा कर दी
सचिन तेंदुलकर ने कहा, ”कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य ने शानदार काम किया और वास्तव में गेंदबाजी में कुछ स्मार्ट बदलाव किए हैं, जिसमें अच्छी तरह से फील्डरों को सजाना भी शामिल है.”