- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Stole Vehicles And Hid In Bushes Near Railway Tracks; Eight Vehicles Worth Four Lakhs Recovered From Three Accused
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बाणगंगा पुलिस ने वाहन चोरी कर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में छिपाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे आठ वाहन बरामद हुए हैं। इनकी कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है। बदमाशों ने कबूला कि वे सुपर कॉरिडोर पर चोरी की गाड़ियां औने-पौने दाम में बेचते थे।
बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक, बदमाशों के नाम विशाल उर्फ छोटू चौहान, गोलू राठौर और राकेश कबीर पंथी हैं। इन्होंने चार बाइक बाणगंगा से, एक परदेशीपुरा से और बाकी अन्य क्षेत्रों से चोरी करना कबूली है।
आरोपियों से इनकी बाइक मिली
आरोपियों से भवानी नगर निवासी सरदार की पैशन बाइक (एमपी 09 एनबी 4486), अशोक चौधरी की बाइक (एमपी 09 क्यूए 3307), बाणगंगा निवासी मनोज कौशल की बाइक (एमपी 09एमआर 6173), भागीरथपुरा निवासी पीयूष राव की एक्टिवा (एमपी 09एसएक्स 3162), भागीरथपुरा निवासी साहिल ढिमोले की बाइक (एमपी 09 वीजी 3007), एक अन्य बाइक (एमपी 09 एमई 7623), (एमपी 09 एमजे 3998) और बिना रजिस्ट्रेशन की बाइक बरामद हुई है।