दशक के आईसीसी पुरस्कारों में पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को चुना गया है, जिसमें पहली बार प्रशंसकों को भी वोट करने का अधिकार मिला था. दुनिया भर के 15 लाख से अधिक प्रशंसकों ने 53 लाख मत डाले. दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर की दौड़ में कोहली के अलावा लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत), महेंद्र सिंह धोनी (भारत) और कुमार संगाकारा (श्रीलंका) शामिल थे.
कोहली बने दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
कोहली ने दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता. कोहली ने पिछले दस सालों में 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं. इस दौरान उनके नाम पर सर्वाधिक अर्धशतक (94), सर्वाधिक रन (20396) के अलावा 70 से अधिक पारी खेलते हुए सर्वाधिक औसत (56.97) का रिकॉर्ड भी रहा. कोहली ने वनडे मैचों में 12040 रन, टेस्ट क्रिकेट में 7318 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2928 रन बनाए हैं और सभी प्रारूपों में मिलाकर उनका औसत 50 से अधिक का है.आईसीसी दशक की टेस्ट टीम:
एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.
आईसीसी दशक की वनडे टीम:
रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा.
यह भी पढ़ें:
आईसीसी ने दिया धोनी को बड़ा सम्मान, बनाया दशक की टी20 और वनडे टीम का कप्तान
आईसीसी ने विराट कोहली को बनाया दशक की टेस्ट टीम का कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
आईसीसी दशक की टी-20 टीम:
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.