- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Mhow
- Narmada Water Supply Of Rakeka Kaderia Due To Non payment Of Drinking Water, Water Scarcity In The Area For Three Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महू11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- चाेरल प्रदाय याेजना से सप्ताह में दाे दिन मिल रहा पानी, आज निकल सकेगा जलापूर्ति का हल
शहर से सटी तहसील की सबसे बड़ी करीब 25 हजार की आबादी वाली पंचायत काेदरिया में पिछले तीन से नर्मदा जलप्रदाय नहीं हाे रहा है। पंचायत द्वारा नर्मदा जलप्रदाय की राशि का भुगतान नहीं हाेने से नर्मदा परियाेजना विभाग ने पंचायत का जलप्रदाय राेका है। अब साेमवार काे पंचायत कुछ राशि का भुगतान कर जलप्रदाय फिर से शुरू कराने का प्रयास कर रही है।
यहां काेदरिया गांव का नर्मदा परियाेजना विभाग का लंबे समय से करीब 12 कराेड़ रु. की राशि का बिल बकाया चल रहा है। इसकाे लेकर फरवरी में पंचायत का नर्मदा जलप्रदाय राेका जा चुका है। जिसके बाद निगमायुक्त से चर्चा के बाद फिर से यह प्रदाय सुचारू हुआ था। इसके बाद पंचायत द्वारा मासिक बिल भरा जा रहा था। लेकिन अब फिर से कुछ समय का बिल बकाया हाेने के बाद नर्मदा परियाेजना विभाग ने काेदरिया गांव का नर्मदा जलप्रदाय राेका है।
तीन दिन से गांव में नर्मदा पेयजल का वितरण नहीं हाे रहा है। जिसके चलते यहां ग्रामीणाें काे जलसंकट की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नर्मदा के साथ ही गांव में चाेरल प्रदाय याेजना का भी लाभ मिलता है। लेकिन अभी उससे भी सप्ताह में केवल दाे दिन पानी आ रहा है। ऐसे में तीन दिन में एक बार इससे पानी मिलने से व नर्मदा का प्रदाय बंद हाेने से पूरे क्षेत्र में ही जलसंकट की परेशानी हाे रही है। इस बारे में सरपंच अनुराधा जाेशी का कहना है कि इस माह का बिल का भुगतान साेमवार काे कर दिया जाएगा। जिसके बाद संभवत: साेमवार से फिर से नर्मदा का जलप्रदाय सुचारू रूप से चालू हाे जाएगा। इसकाे लेकर नर्मदा जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों से चर्चा हाे गई है।
निजी बाेरिंग और कुएं से हाे रही जलापूर्ति
यहां गांव में तीन दिन से नर्मदा की जलापूर्ति नहीं हाेने से ग्रामीणाें काे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि सुबह से ही ग्रामीण पंचायत के समीप की टंकी, निजी बाेरिंग व कुएं से जलापूर्ति कर रहे है। इसके अलावा चाेरल प्रदाय याेजना से भी तीन दिन में एक बार पानी मिल रहा है। जिसके चलते ज्यादा परेशानी हाे रही है।
भुगतान नहीं हाेने से जलप्रदाय राेका है
इस बारे में नर्मदा परियेाजना विभाग के असिस्टैंट इंजीनियर पीके उपाध्याय का कहना है कि काेदरिया पंचायत का नर्मदा का बिल भुगतान नहीं हुआ है। इस वजह से अभी पंचायत की नर्मदा जलप्रदाय की आपूर्ति राेकी गई है। जैसे ही पंचायत कुछ भुगतान करेगी वैसे ही आपूर्ति फिर शुरू कर दी जाएगी।
6 इंच पानी काे सीधे तीन इंच किया, नहीं भर पाती 4 लाख लीटर की टंकी
सरपंच जाेशी ने बताया की कुछ समय से नर्मदा परियाेजना विभाग ने पानी की सप्लाय काे भी आधा कर दिया है। पहले छह इंच पानी दिया जाता था। लेकिन अब इसे तीन इंच कर दिया है। जिसके चलते गांव की 4 लाख लीटर की टंकी भी पूरी तरह से भर नहीं पाती है। जिससे भी प्रदाय जारी रहने के दाैरान भी जलसंकट की परेशानी हाेती है। इसकाे लेकर भी नर्मदा परियाेजना विभाग काे अवगत करा दिया है।