हथियारों की सौदेबाजी: खरगोन के सिकलीगरों से आर्म्स खरीदकर इंदौर में सप्लाई करने वाले गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस बरामद

हथियारों की सौदेबाजी: खरगोन के सिकलीगरों से आर्म्स खरीदकर इंदौर में सप्लाई करने वाले गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस बरामद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के दो सौदागरों को दबोचा है। इनके पास से 2 पिस्टल कारतूस के साथ बरामद हुए हैं। वहीं, एक अन्य आरोपी के पास से चाकू मिला है।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उज्जैन के नावदा गांव निवासी अजय उर्फ चीकू पिता विक्रम सोलंकी, खरगोन के सिकलीगरों से हथियार लेकर आया है। उसने कई परिचितों को हथियार बेचे हैं। इस पर पुलिस ने अजय को दबिश देकर पकड़ा। इसके अलावा, परदेशीपुरा और किशनगंज क्षेत्र से भी कुछ सौदागर पकड़ाए थे। आरोपी अजय ने पूछताछ में शहर में कुछ अन्य लोगों को हथियार सप्लाई करना बताया था। इस पर टीम ने उसकी निशानदेही पर ग्वालटोली पुलिस के साथ मिलकर यशवंत तिराहा के पास से रजत उर्फ वैभव पिता कल्याण सिंह बुंदेला निवासी चित्रानगर, इंदौर को पकड़ा। इनके पास से 9 एमएम की 1 पिस्टल बरामद हुई, जिसकी मैगजीन में कारतूस लोड था। इसके पास से लाइसेंस नहीं मिला।

इसके अलावा, आरोपी तीरू उर्फ शंकर पिता कैलाश कौशल निवासी रवि जागृति नगर, इंदौर को सरवटे स्थित शराब दुकान के पास से पकड़ा। उसके पास से 6 राउंड वाली रिवाॅल्वर कारतूस के साथ बरामद हुई। इसके अलावा तुकोगंज क्षेत्र से भी योगेश उर्फ लुई पिता अनिल बीसे निवासी फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा को पकड़ा, जिसके कब्जे से बड़ा चाकू मिला। आरोपी वैभव पर विजय नगर और एमआईजी में 4 प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, तीरू पर हत्या, बलात्कार, व अपहरण के मामले दर्ज हैं।



Source link