हादसा: दो बाइक की भिड़ंत में मां बेटा सहित चार लोग घायल

हादसा: दो बाइक की भिड़ंत में मां बेटा सहित चार लोग घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिंडोरिया थाना क्षेत्र के सड़िया मडिया के पास दो बाइकाें की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें मां बेटा सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी अनुसार बांदकपुर निवासी सुधाबाई पति प्रेमलाल चक्रवर्ती 41 अपने बेटे स्वदेश चक्रवर्ती 21 के साथ बाइक से दमोह से अपने गांव बांदकपुर जा रही थी सड़िया मडिया के पास दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई।

जिसमें दोनों को चोटें आई हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार बटियागढ़ निवासी कृष्णा पिता कलू सींग लोधी 25, राम सींग पिता अमोल सींग 20 को चोटें आई हैं। इनमें कृष्णा की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि इसी बाइक पर सवार जितेंद्र सींग को चोट नहीं लग पाई। जितेंद्र ने बताया कि हम लोग चनपुरा से लौटकर बटियागढ़ जा रहे थे तभी वाहन दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।



Source link